बीएलओ को होम वोटिंग से संबंधित दिया प्रशिक्षण
बामनवास: आगामी विधानसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा उपलब्ध करवाई गई होम वोटिंग की सुविधा के बारे में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी विधानसभा क्षेत्र बामनवास के निर्देशन में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी पुरुषोत्तम लाल और होम वोटिंग प्रकोष्ठ के प्रभारी राजेश कुमार बाल विकास परियोजना अधिकारी बामनवास की उपस्थिति में होम वोटिंग प्रशिक्षक डालचंद स्वर्णकार के द्वारा बामनवास विधानसभा के समस्त बीएलओ व सुपरवाइजरो को होम वोटिंग के बारे में विस्तार से बताया गया।
होम वोटिंग प्रशिक्षक डालचंद स्वर्णकार ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के द्वारा होम वोटिंग की सुविधा उन मतदाताओं के लिए उपलब्ध करवाई गई है जो की 80 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता है और 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता रखते हैं। इस प्रकार के मतदाताओं को मतदान केंद्र तक जाने में परेशानी होने के कारण निर्वाचन आयोग के द्वारा होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई हैं। प्रशिक्षण के दौरान होम वोटिंग प्रकोष्ठ के सदस्य मनोहर लाल वैष्णव, सीताराम रेगर और मृगेन्द्र कुमार शर्मा उपस्थित रहे।