बूथ जोड़ो, यूथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत की
सीकर। आज युवा कांग्रेस सीकर टीम की मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिलाध्यक्ष मुकुल ने बताया की माननीय श्री रिशेंद्र जी मेहर (राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस, सह प्रभारी राजस्थान) व राष्ट्रीय कोर्डिनेटर अविनाश महला की अध्यक्षता में बूथ जोड़ो, यूथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में जोन बनाकर हर बूथ पर पांच लोगों को जोड़ा जायेगा। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शक्ति सुपर सी अभियान के अनुसार कल स्वतंत्रता दिवस पर महिलाओ द्वारा बराबर की भागेदारी निभाते हुए ध्वजा रोहन किया जायेगा। इस दौरान साथी आरिफ़ ख़ान ,प्रदेश सचिव अंकित ओला ,अब्दुल्ला पठान ,मुबारिक ख़ान ,वीजेंद्र सेनी ,सुरेश रनवा,सचिन सामोता,विक्रम चौधरी ,दीपेन्द्र दीनवाच,रजनीश ,विकास,नरेंद्र ,हेमंत आदि मौजूद रहे।
कच्ची बस्ती में तिरंगा वितरण
सीकर,मुहम्मद सादिक। बस डिपो हाउसिंग बोर्ड स्थित कच्ची बस्ती के आंगनवाड़ी केंद्र पर छोटे बच्चों को तिरंगे वितरण किए गए। भाजपा नेता भंवरलाल जांगिड़ ब्राह्मण के नेतृत्व में तिरंगे वितरण किए गए। जांगिड़ ने बताया बस्ती के गरीब परिवारों तक तिरंगा पहुंचना मुश्किल है हर घर तिरंगा अभियान को लेकर आज सुबह बस्ती में तिरंगे वितरण किए गए हैं। तिरंगे के मान सम्मान को लेकर छोटे बच्चों को तिरंगे के मान सम्मान के बारे में बताया। राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से सेवा करने हेतु बच्चों को जागरूक किया वीर शहीदों को नमन करते हुए शहीदों के बारे में बच्चों को बताया स्वतंत्रता दिवस को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने एक स्वर में वंदे मातरम भारत माता की जय के नारे लगाए । इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चंद्रावती दुलड ,मुकेश चाहलया,कृष्णा जांगिड़ आशा सहयोगिनी मीनू शर्मा, सहायिका रेशमा सहित कच्ची बस्ती के लोग मौजूद रहे।