Dark Mode
व्यापारी का अपहरण कर लूटा, दो और गिरफ्तार

व्यापारी का अपहरण कर लूटा, दो और गिरफ्तार

अजमेर. अजमेर जिले के ब्यावर सदर थाना पुलिस ने व्यापारी का अपहरण कर लूट करने वाली गैंग के फरार दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने बताया-14 अप्रैल .2023 को शाम करीब 8 बजे सूचना मिली कि रेडीमेड कपड़ो के व्यापारी काबरा निवासी भगवती प्रसाद पुत्र राधेश्याम को कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा काम से घर लौटते समय अपहरण कर लिया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण वैभव शर्मा के सुपरविजन में वृत्ताधिकारी वृत्त मसूदा ईश्वर सिंह के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम व थाना व्यावर सदर से टीम का गठन किया गया। टीम ने जानकारी जुटा अलग-अलग स्थानों में से कुछ सदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी। 15 अप्रैल को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करवाया। मुख्य सरगना व उसके तीन साथियों को घटना में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार कर लिया।

शेष दो आरोपियों की तलाश थी, जो इस घटना में शामिल रहे थे। घटना के समय आरोपियों में से चार आरोपी कार से व दो आरोपी मोटरसाईकिल से पीडित के आगे पीछे चल रहे थे। जालिया रोड पर सड़क पर अंधेरे में पहुंच जाने पर आरोपियों ने पीड़ित का रास्ता रोक कर कार में पटका व कार व मोटरसाईकिल सहित फरार हो गए। अपहरण कर पीडित सहित कार को कच्चे पक्के रास्तों से भगाते हुए ब्यावर से दूर ले गए व एक सुनसान जगह पर बंधक बना कर लूट की। अपहरणकर्ताओं से मुक्त करवाने तथा अपहरण के मुख्य सरगना व उसके सभी साथियों को पकड़वाने में जिला स्पेशल टीम के प्रवीण चौधरी तथा थाना ब्यावर सदर के हरेन्द्र चौधरी का विशेष योगदान रहा। शेष फरार आरोपी साथिन पीपाड़ जोधपुर निवासी राजपाल पुत्र रामसुख जाट (23) तथा मालावास पीपाड़ जोधपुर निवासी प्रभजोत पुत्र बीरबलराम बावरी (20) को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

 

 

 

 

 

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!