चिमा मोहम्मद के लिए वरदान साबित हुआ शिविर
सरवाड़. विकलांग चिमा मोहम्मद के लिए मुख्यमंत्री की ओर से चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग व महंगाई राहत शिविर वरदान साबित हुआ। जानकारी के अनुसार शनिवार को सरवाड़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चांदमा में प्रशासन गांव के संग व महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम टांटोटी निवासी चिमा मोहम्मद पुत्र फकीर मोहम्मद विकलांग होने से उसे आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। चिमा मोहम्मद को कार्ड नहीं होने के चलते रोडवेज में यात्रा का लाभ भी नहीं मिल पा रहा था। अपनी समस्या को लेकर चिमा मोहम्मद ने शिविर में पहुंचकर उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी को समस्याओं से अवगत कराया। मामले में उपखंड अधिकारी भाटी ने तत्परता दिखाते हुए सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के अधिकारी को मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर विभाग के सहायक प्रोग्रामर ने चिमा मोहम्मद के मौके पर ही आवश्यक दस्तावेज तैयार करवाते हुए ट्राई साइकिल वितरित की। इसके साथ ही चिमा मोहम्मद को मौके पर ही रोडवेज का पास बनवा कर दिया l विगत लंबे समय से विभिन्न समस्याओं का सामना कर रहे चिमा मोहम्मद का शिविर में हाथों-हाथ राहत मिलने पर प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विकास अधिकारी सुधीर पाठक सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे