स्थाई वारंटियों की धरपकड़ का अभियान तेज
बीकानेर। राजस्थान पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देश पर प्रदेशव्यापी स्तर पर चलाये गये स्थायी वारंटियों की धरपकड़ के लिये चलाये गये अभियान के तहत नापासर पुलिस ने बुधवार को दस साल से फरार एक स्थायी वारंटी को हिरासत में लेकर उसे न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। सीआई महेश कुमार पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 साल से फरार चले हनुमानगढ के टिब्बी थाना इलाका निवासी स्थाई वारण्टी गुरुनाम सिंह पुत्र सरदार सिंह के बारे में पुख्ता जानकारी जुटाने के बाद उसके ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं जामसर थाना पुलिस की टीम ने एक साल से फरार स्थायी वारंटी पप्पु सिंह पुत्र भंवर सिंह जाति राजपुत उम्र 21 साल निवासी बंगलानगर बीकानेर को सब्जी मण्डी के सामने पुगल रोड बीकानेर से गिरफ्तार किया गया।