
छावनी परिषद ने पकड़े आवारा जानवर, सात हजार जुर्माना वसूला
नसीराबाद. केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन स्थानीय निकाय छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी डॉक्टर नीतिश गुप्ता के निर्देशों पर बुधवार को छावनी परिषद के कर्मचारियों के द्वारा छावनी क्षेत्र में विचरण कर रहे 16 आवारा गोवंशों को पकड़ कर छावनी परिषद के कांजी हाउस में बंद किया
कस्बे में घूम रहे हैं आवारा जानवरों के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था छावनी परिषद ने बुधवार को तीन गायों एक बछड़ी को छोड़ने का कुल सात हजार रूपए जुर्माना वसूल किया
छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी नीतिश गुप्ता ने बताया कि छावनी परिषद के द्वारा आगामी दिनों में आवारा जानवरों को पकड़ने की कार्रवाई जारी रहेगी
मुख्य अधिशासी अधिकारी गुप्ता ने बताया कि छावनी परिषद द्वारा आम सभा में लिए गए प्रस्ताव पर भी आवारा पशुओं को खुले मैदान में छोड़ने पर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया जाएगा
मुख्य अधिशासी अधिकारी गुप्ता ने सभी पशुपालकों से अपील की वह अपने पशुओं को इधर-उधर ना छोड़े व नियत स्थान पर बंद करे