
बाड़मेर में कैरियर काउंसलिंग का प्रोग्राम "साथी - भविष्य निर्माण"
बाड़मेर. साथी समूह एवं नवसृजन युवा संस्थान की संयुक्त तत्वधान से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं हेतु शैक्षणिक भविष्य के मार्ग प्रशस्त करने हेतु साथी समूह एवं नवसृजन युवा संस्थान आगामी 23 अप्रैल 2023 को एक कैरियर काउंसलिंग का आयोजन कर रहे है। कार्यक्रम के संयोजक सीए जितेंद्र एस बोथरा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मेडिकल से डॉ. ओमप्रकाश डूडी, एनसीसी से कैप्टन डॉ. आदर्श किशोर जाणी, सीए सीएस एमबीए हेमा सिंघवी बोथरा, इंजीनियरिंग से Er दिलीप जैन, कृषि शिक्षा के हेतु डॉ. विनय कुमार जैसे प्रबुद्धजन अपने-अपने विषयों पर प्रकाश डालेंगे। नवसृजन युवा संस्थान अध्यक्ष लक्ष्मण जी नवाद ने बताया कि कार्यक्रम में 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में बैठे हुए विद्यार्थी अपने एक का गार्जियन के साथ बैठ पाएंगे। साथी समूह के अध्यक्ष ओमसिंह महेचा ने बताया यह बच्चों के लिए बहुत ही अच्छा अवसर है,साथी समूह के उपाध्यक्ष अजयनाथ गोस्वामी ने बताया कि यह कार्यक्रम 100 छात्र-छात्राओं हेतु है,कार्यक्रम की उपस्थिति हेतु पास अनिवार्य है ! जिन छात्र छात्राओं को अपने भविष्य के प्रति सही दिशा का चयन करना हो वह इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर स्वयं को लाभान्वित करें।