होमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान मौत से जुड़ा प्रकरण
आर्थिक मुआवजे सर्व समाज के लोगों ने दौसा जिला कलेक्ट्रेट के सामने रोड को किया जाम
दौसा। 26 अक्टूबर को चुनाव डयूटी के दौरान होमगार्ड जवान संतोष मुदगल की मौत के 65 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने से गुस्सा सर्व समाज के लोगों ने आज सोमवार को दोसा जिला कलेक्ट्री पहुंचकर धरना प्रदर्शन दिया। कलेक्टर को धरना स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ते कलेक्ट्री के सामने रास्ता पर जाम लगा दिया। इस दौरान करीब 45 मिनट तक रोड जाम लगा रहा। सूचना पर दौसा जिला कलेक्टर अपने कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर ने प्रदर्शनकारियों को तुरंत अपने चेंबर में बुलाया और मामले की जानकारी ली और होमगार्ड के मुआवजे आर्थिक पैकेज को लेकर की जारी कार्रवाई के बारे में प्रदर्शन कारियो को विस्तृत से बताया गया। गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को चुनाव ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान संतोष मुद्गल की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसी को लेकर पूर्व में भी विभिन्न संगठनों के द्वारा मुआवजे के बारे में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जा चुका है। लेकिन 65 दिन गुजर जाने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से गुस्साये सर्व समाज के लोगों ने आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर पहले तो नारेबाजी की ओर जब जिला कलेक्ट्रेट परिसर में कोई भी अधिकारी नहीं होने से गुस्सा है लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने जाम लगा दिया। जिसकी सूचना दोसा जिला कलेक्टर को मिलने पर जिला कलेक्टर भी कार्यालय पहुंचे जहां प्रदर्शनकारियों के एक शिष्ट मंडल ने उनके कक्ष में मुलाकात की और जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने सभी लोगों को कहा कि सरकार का गठन नहीं होने के चलते देर हुई लेकर हमने पूरी कार्रवाई राज्य सरकार को भेज दी गई है और इस तरह से रोड पर जाम करना कानून को हाथ में न लेने की भी उन्हें हिदायत और कहा जो भी हमसे ज्यादा से ज्यादा सरकारी नियमो होगा वह सब दिलाने की पूरी कोशिश की जायेगी का आश्वासन दिया। जिस पर प्रदर्शनकारियों ने अपना धरना प्रदर्शन और जाम उठाया। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों और कोतवाल हीरालाल सैनी के बीच गर्माहट देखी गई। इस अवसर पर पत्नी ममता देवी, विजय मुद्गल, उगन्ती देवी, अशोक भागोती, गजेंद्र झाला, शिरीष शर्मा, प्रहलाद शास्त्री, राजा राम मीणा, हेमेंद्र शर्मा, ऋषि राज मीणा, अनिल शर्मा, नरेंद्र जोशी, अनिल नीमला, अश्विनी जोशी, कमल पटेल, उर्मिला जोशी, भावना शर्मा सहित सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।