मोतियाबिंद जांच व नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर 23 अगस्त को
रतनगढ़। रतनगढ़ नागरिक परिषद कोलकाता, शंकरा आई हॉस्पिटल, जिला अंधता निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्व. पृथ्वीरा कड़ेल की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच व नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 23 अगस्त 2023 को माहेश्वरी भवन शिविर प्रातः 9 से 1बजे तक रखा गया है। शिविर में मरीजों की नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच व आधुनिक तकनीक द्वारा जाचकर ऑपरेशन जयपुर ले जाकर किया जाएगा। मरीज को अपने साथ आधार कार्ड की दो फोटो प्रति व मोबाइल नंबर देखकर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। परिषद के प्रतिनिधि एडवो. रजनीकांत सोनी ने बताया कि शिविर में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं पूर्णता नि:शुल्क रहेगी।