कांग्रेस का 139 वा स्थापना दिवस मनाया
मसूदा। कांग्रेस के 139 वा स्थापना दिवस व कांग्रेस सेवादल के 100 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट सलीम बाबू के मुख्य अतिथि में मेवाड़ा भवन में समारोह पूर्वक मनाया गया समारोह को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि इतना बड़ा इतिहास विश्व में किसी पार्टी का नहीं है त्याग तपस्या और बलिदान से लिखा कांग्रेस का इतिहास है और आप सभी इसके सदस्य हैं और हम भारतवासी भारत के इतिहास को बदलने नहीं देंगे आज हम सब देश के सभी धर्मों के सदस्य देश की एकता और अखंडता संप्रभुता को बनाए रखने की प्रतिज्ञा करेंगे । कांग्रेस पार्टी ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक राष्ट्र एकता अखंडता संप्रभुता लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों को अपनी रक्षा का ध्येय माना है इस अवसर पर हम सब मिलकर यह प्रण ले की कांग्रेस की रीति नीति के प्रति समर्पित रहकर कांग्रेस की विचारधारा को पूरे देश में ले जाएंगे और जन-जन तक पहुंचाएंगे इस दौरान पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दौलत सिंह मेड़तिया कांग्रेस नेता हाथी राम देवड़ा, सेवादल के हरदेव सोलंकी ,मोहम्मद काठात, विमल चंद् रांका,कालू सोनी, अनवर काठात, हरिप्रसाद कुमार, रफीक, मोहम्मद, शाहिद पठान, ओमप्रकाश बाकोलिया सहित के कांग्रेस जन उपस्थित थे फोटो कैप्शन कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाते हुए स्थानीय कांग्रेस जन