सीमेंट संघर्ष समिति का घर घर चलो अभियान की शुरुआत
नवलगढ . क्षेत्र के गोठडा- किसानों व युवाओं द्वारा अपनी मांगो को लेकर श्री सीमेंट कंपनी के गेट पर चल रहे धरने को 75 दिन पूर्ण होने पर श्री सीमेंट संघर्ष समिति द्वारा घर घर चलो अभियान की शुरुआत की गई।संघर्ष समिति के एडवो.विजेंद्र सुंडा ने बताया कि पिछले 75 दिन से किसान व युवा अपनी जायज़ मांगो को लेकर धरने पर बैठे है लेकिन प्रशासन को बार बार ज्ञापन देने के बाद भी कोई सकारात्मक बातचीत नहीं होने से किसानों की कमेटी बना कर आस पास के प्रत्येक घर में जाकर स्थानीय युवाओं व परिवारों को धरने पर जोड़ने के लिए आज बुधवार से घर घर चलो अभियान के तहत अपनी बात पम्पलेट के माध्यम से रख कर कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है ।इसके लिए किसानों की पाँच सदस्यीय कमेटी में कैप्ट.नंद लाल यादव ,सूबेदार गोकुल सिंह शेखावत ,सतीश योगी,राजाराम खटकड़,हरलाल महन पीटीआई रहेंगे। उक्त कमेटी आज से हर दिन प्रत्येक घर जाकर लोगों को जागरूक कर धरने को ओर ज़्यादा मज़बूत करने की अपील करेंगे।इस अवसर पर राधेश्याम यादव ,हेम राम खेदड,अशोक सैनी,सुरेश कालीरावना,विद्याधर यादव,बजरंग सैनी,रामदेव झाझरिया,कजोड़ ओला,दुर्गा राम गुर्जर ,जगराम यादव ,शिवपाल सिंह शेखावत ,महेंद्र गोदारा,दातार सिंह शेखावत ,राजेश खेदड,चिमना राम ओला,जयलाल दूत कोलसिया ,परमेश्वर जांगीड चौढ़ानी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।