Dark Mode
सीएससी के बदले हालात, सुविधाएं मिलना हुआ शुरू

सीएससी के बदले हालात, सुविधाएं मिलना हुआ शुरू

 भुसावर . भुसावर का पाण्डेय् केहरीसिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के हालात  प्रभारी अधिकारी बदलने के बाद कुछ सामान्य होने लगे हैं वर्षों से राज्य सरकार द्वारा आमजन को प्रदान की गई सुविधाओं पर जहां ताले लटके हुए थे उनके ताले खोलने के बाद रोगियों को लाभ मिलने लगा है संयुक्त निदेशक  चिकित्सा अधिकारी भरतपुर डॉ. विजय मित्तल के गत माह से  कई बार हो औचक निरीक्षण करने के बाद हालात बदले हैं! 
75 वर्षीय बुजुर्ग को चढाया रक्त  कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 75 बर्षीय बुजुर्ग को हीमोग्लोबिन कम होने पर एक यूनिट रक्त चढाया गया । प्रभारी अनिल सोनी, वार्ड प्रभारी शेखचन्द चौधरी एवं अनुराग कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि गॉव सिरस निवासी 75 बर्षीय बच्चू सिंह पुत्र भगवानसिंह धाकड का चिकित्सक डॉ0 दीपक शर्मा ने स्वास्थ्य परीक्षण किया तो उनका हीमोग्लोबिन 4 ग्राम होने पर अन्य जांचे करते हुए ब्लड की जरूरत होने पर वार्ड में भर्ती किया गया! ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी एवं सीएचसी प्रभारी डॉ0 बीएल मीणा के निर्देशन में एक यूनिट रक्त बुजुर्ग को चढाया गया। जिसके बाद बुजुर्ग की हालत में सुधार है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!