छठ पूजा ने दिखाया भारत की आस्था का वैभव : पीएम मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को चार दिवसीय छठ पर्व के समापन पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इससे देश की भव्य परंपरा की दिव्य झलक देखने को मिली। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व का हिस्सा बने अपने सभी परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन। छठी मइया की असीम कृपा से आप सभी का जीवन सदैव आलोकित रहे। उत्सव शुरू होने से एक दिन पहले, प्रधानमंत्री ने नागरिकों से छठ पूजा के गीतों को साझा करने का आग्रह किया और त्योहार के दौरान उन्हें और भी ज़्यादा प्रचारित करने का संकल्प लिया। उन्होंने तीसरे दिन भी ऐसा ही किया, एक गीत साझा किया और अनुष्ठान करने वाले श्रद्धालुओं को शुभकामनाएँ दीं। "देश भर में मेरे सभी परिवारजनों को छठ पूजा की संध्या अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएँ। इस पावन अवसर पर, डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की हमारी परंपरा अत्यंत अनूठी है। भगवान सूर्य की कृपा से सभी का कल्याण हो, सभी को जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता मिले। यही कामना है। जय छठी मैया।" सामुदायिक भागीदारी और ऑनलाइन भक्तिपूर्ण आदान-प्रदान के साथ, इस वर्ष का छठ पर्व एक उज्ज्वल और समावेशी स्वर में संपन्न हुआ, जो इसकी स्थायी सांस्कृतिक प्रतिध्वनि को दर्शाता है।