Dark Mode
बालक की हत्या कर लटकाया   कुंए में, गांव में फैली सनसनी

बालक की हत्या कर लटकाया   कुंए में, गांव में फैली सनसनी

टोंक। जिले के मेहंदवास  थानांतर्गत  गांव नवाबपुरा  में एक बालक का शव  कुंए में लटका पाये जाने से सनसनी फैल गई। मृतक के हाथ-पांव बंधे हुए थे, साथ ही गले में फंदा लगा हुआ था। इस हत्या से गुस्साएं ग्रामीण सआदत अस्पताल टोंक पहुंचे तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि, एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, हत्या में लिप्त लोगों को गिरफ्तार करने  की मांग की। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पूर्व प्रधान खेमराज मीणा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा,  पूर्व उप-प्रधान फौजूराम मीणा एवं हंसराज फागणा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। बाद में पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज की समझाईश के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार नवाबपुरा में अमरीश मीणा पुत्र पप्पू लाल मीणा (13) साल शनिवार की शाम को घर  से अपनी  साईकिल से अपने खेत की तरफ  बेर खाने गया था। देर शाम को अमरीश घर नही पहुंचा तो उसकी तलाश की गई तो वह अपने ही खेत के कुएं में  लटका मिला। परिजनों के मुताबिक अमरीश के गले में  रबर की रस्सी से गले में फंदा लगा हुआ था, साथ ही हाथ-पांव बंधे हुए थे, जिसकी सूचना मिलते ही मृतक अमरीश के परिजन व ग्रामीणों की भीड़ पहुंच गई, जिन्होंने पुलिस को इतला दी। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के  शव को सआदत अस्पताल टोंक की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग व  पीडि़त परिजनों को मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की लोगों ने मांग की, जिसके लिखित आश्वासन तक शव का पोस्टमार्टम नही कराने की बात कही। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, मौके पर डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है, जो रूट ट्रेस आउट करने का प्रयास कर रही है ताकि बाहर से आने वाले व्यक्ति का भी पता चल सके। हत्या में किसी बाहरी का हाथ है या किसी ग्रामीण का इसे लेकर जांच की जा रही है। पुलिस टीम अनुसंधान कर रही है, जल्द ही हत्या का खुलासा किया जायेगा। बाद में पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज, एसडीएम टोंक कपिल शर्मा, वृत्ताधिकारी टोंक सलेह मोहम्मद, महिला पुलिस थाना की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीता, कोतवाली थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह, पुरानी टोंक थानाधिकारी उदयवीर सिंह एवं बरोनी थानाधिकारी ओमप्रकाश भी सआदत अस्पताल पहुंचे, जिन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाईश की, तत्पश्चात  काफी मशक्कत के बाद परिजनों की मौजूदगी में मेडीकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे  है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!