
समर केम्प में मस्ती के साथ बच्चे सीख रहे हुनर
अजमेर. अद्वैत सेन्टर फॉर एक्सीलेन्स एज्यूकेशन इन थैरेपी पंचशील पर सप्तरंग समर कैम्प का शुभारम्भ शनिवार को मुख्य अतिथि करन सिह थानाधिकारी क्रिश्चियनगंज व कार्यक्रम अध्यक्ष मीना शर्मा अध्यापिका शिक्षा विभाग , विशिष्ट अतिथि आयुष वशिष्ठ, प्रशिक्षु आर.पी.एस, प्ररेणा शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
संस्था संयुक्त निदेशक अनुराग सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिथियों का स्वागत बाल प्रतिभा बच्चों द्वारा तैयार बुकें भेंट कर किया व साथ कार्यक्रम मे सामुहिक व एकल नृत्य, नव्या ,नेन्सी, पवन, परी आदि द्वारा प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया समर कैम्प में उनकी पेंटिग, योगा, रोलर स्केटिंग, नृत्य आर्टक्राफ्ट आदि सीखाया जा रहा है जिससे बच्चों की प्रतिभाएं सामने आ रही हैं साथ ही कौशल में वृद्वि हो रही हैं जिससे बच्चों का उत्साह बढ़ रहा है। हर बच्चे में कोई न कोई विशेष प्रतिभा होती है। समर कैंप के जरिए उस प्रतिभा को उजागर करना हमारा मकसद है। कैम्प में मंजूला कंवर ,निकिता राठौड, खेरूनिशा शेख, मधुर मीनावत प्रशिक्षण दे रही है। मुख्य अतिथि सिह ने बताया कि बहुत कम संस्थाएं इन बाल प्रतिभा बच्चों के लिए समर कैम्प आयोजन करती हैं इन बच्चों की प्रतिभाओं का अच्छा विकास हो रहा है। जिससे हुनर का विकास होगा।कार्यक्रम में डॉ.सतीश कुमार, शानू कंवरिया, नितेश पाण्डे, सुरेन्द गुरू, नितांशु आदि उपस्थिति रहे।