पानी की समस्या से परेशान शहर वासियों का फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन
सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय के पुराने शहर में पानी की समस्या सें परेशान लोगो का दर्द आज नजर आया जहा पिछले कुछ महीनों से पानी की समस्या से परेशान लोगो का गुस्सा फुट पड़ा और लोगो ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।जिले में भले ही अबतक ओसत से ज्यादा बारिश हो चुकी हे लेकिन पुराने शहर में पिछले कुछ महीनों से लगातार पानी की किल्लत बनी हुई हे।जिसके चलते रविवार को डूंगरपाड़ा के मोहल्ले वासियों का गुस्सा फुट पड़ा जहा पानी की किल्लत को लेकर मोहल्ले वासियों ने जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने की मांग करी।72 सीडी स्कूल के पास की निवासी राजू देवी राणा ने बताया कि उनके मोहल्ले में पिछले तीन माह से पानी नहीं आ रहा जिसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल से लेकर जल्दा विभाग के सभी अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया है। महिला ने बताया कि उन्होंने कलक्टर एडीएम और एसडीएम तक को भी पानी की किल्लत को।लेकर अवगत कराया है।लेकिन शहर वाशियो की अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई हे जिसके चलते उन्हें मजबूरन आज विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। महिला राजू देवी ने कहा कि पिछले तीन माह से मोहल्ले में पानी बिलकुल नहीं आ रहा जिसके चलते मोहल्ले वासियों को दूर-दराज से सिर बम से पानी लाना पड़ रहा है जिससे उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं पाली हाउस के पास की निवासी नहा कर का कहना है कि हाल ही में उनके पति का ऑपरेशन हुआ है लेकिन पानी नहीं आने से उन्हें करीब आधा किलोमीटर दूर जाकर हैंडबैग से पानी लाना पड़ रहा है उनका कहना है कि पानी की समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ नहा कर का कहना है कि अगर तीन दिन में जलदाय विभाग की ओर से सुचारू पर जल आपूर्ति नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। वही मामले को लेकर जलधारी विभाग के AEN विशु शर्मा का कहना है कि मोहल्ले वासियों ने पेयजल समस्या को लेकर कोई शिकायत नहीं दी वहीं पिछले तीन-चार दिन से बनास नदी की मोटर पानी में डूब गई है जिससे शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित हुई थी दो नहीं मोटर की व्यवस्था कर ली गई है कल से पानी की सुचारू व्यवस्था की जाएगी।