खमनोर के सेमा मॉडल स्कूल में कक्षा 9 वीं प्रवेश प्रक्रिया शुरू
नाथद्वारा. तहसील के खमनोर के सेमा गाव स्थित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, में सत्र 2023-24 मे कक्षा 9 वीं की रिक्त सीटों के विरुद्ध राजस्थान सरकार द्वारा जारी संदर्भित प्रवेश नीति के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया कि इच्छुक आवेदक, प्रवेश हेतु आवेदन पत्र विद्यालय समय में निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र 20 मार्च से 31 मार्च के मध्य विद्यालय में लिए जा रहें है । 31 मार्च के पश्चात कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगा। कक्षा 9 में प्रवेश परीक्षा 13 अप्रैल को विद्यालय में आयोजित की जायेगी।