स्वच्छता सर्वेक्षण, जल जीवन मिशन सर्वेक्षण 23 एवं ओडीएफ प्लस पर
राजसमन्द. पंचायत समिति आमेट में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ सहायकों को ओडिएफ प्लस के अन्तर्गत कार्यो डीपीआर तैयार करने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 तथा जल जीवन सर्वेक्षण 23 के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने के उद्धेश्य से आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया उक्त कार्यशाला में जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्राण्0) नानालाल सालवी द्वारा ओडिएफ प्लस की की विभीन्न श्रेणियों उद्यमान, उज्जवल तथा उत्कर्ष श्रेणी में ग्राम पंचायत पर किये जाने वाले स्वच्छता कार्य व घटकों के बारे में पावर पोईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी प्रदान की। ब्लाॅक काॅर्डिनेटर आमेट कुलजीत सिंह द्वारा ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन पर अनुमत कार्यो के बारे में विस्तरित जानकारी दी।
ब्लाॅक काॅर्डिनेटर राजसमन्द गौरव पालीवाल द्वारा मोडल ग्राम हेतु किये जाने वाले आवश्यक घटकों के बारे में जानकारी प्रदान की।
एच आर डी सलाहकार शुभम बागोरा द्वारा जल जीवन सर्वेंक्षण व स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) सर्वेक्षण 2023 के साथ जल जीवन मिशन योजना के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दी गई।
उक्त कार्यशाला में ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार दशोरा, देवी लाल गुर्जर, करण सिंह, आशा धाबाई, लखपत सिंह, नन्द लाल माली, अशोक सेठ आदि उपस्थित रहें।