कोहरे के चलते ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है
सरवाड़। सरवाड़ उपखंड़ क्षेत्र में बीति रात से ही कोहरे का प्रकोप शुरू हो गया था जो गुरुवार को पूरे दिन जारी रहा। धुंध और कोहरे के चलते दृष्यता तकरीबन दस मीटर तक सिमट गई। गुरूवार को पूरे दिन लोगों को सूर्य के दर्शन नही हुए। कोहरे के साथ ही पूरे दिन सर्द हवाओं ने अपना तेवर दिखाया, जिसमें लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाए। ठंड व सर्द हवाओं के चलते बाजार मेंे पूरे दिन सन्नाटा छाया रहा। सर्दी ने अब पूरे क्षेत्र को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। कोहरा, शीतलहर व पाले का कहर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जारी है। सर्द हवाओं के चलते लोगों को गलन से राहत नहीं मिली। सर्दी के सितम से सहमे लोग घरों में ही कैद रहने को विवश थे। मौसम की बेरुखी से सार्वजनिक जगहों पर दोपहर बाद सन्नाटा छा जाता है। जरूरी काम से ही लोग बाहर निकले। गुरूवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।