सी ओ एल एस कंप्रेशन ओनली लाईफ सपोर्ट कार्यक्रम का आयोजन
सीकर,मुहम्मद सादिक। लायन्स क्लब सीकर सनराइज एवं जैन सी पी आर ट्रेनिंग सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आज राजकीय कला महाविद्यालय में सी ओ एल एस कंप्रेशन ओनली लाईफ सपोर्ट के ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे विद्यार्थियों एवम् फैकल्टी सदस्यों को जीवन रक्षक ट्रेनिंग दी गई। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में सर्व प्रथम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एस एस धायल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तत्पश्चात लायंस क्लब सीकर सनराइज की अध्यक्ष एम जे एफ लायन डॉ संपत्ति मिश्रा ने ट्रेनिंग की रूपरेखा एवम् उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया। लायन डॉ वी के जैन ने सी पी आर के बारे में विस्तार से बताया कि कैसे अचानक हार्ट के बंद हो जाने पर सिर्फ दो हाथो का उपयोग कर व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।उन्होंने कई प्रश्न भी पूछे व सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक भी दिया। प्रोजेक्ट चेयरपर्सन सीनियर स्पेशलिस्ट डॉ एन डी मिश्रा एवम् डॉ प्रियंका मिश्रा एसोसिएट प्रोफेसर एस के मेडिकल कॉलेज ने सभी फैकल्टी मेंबर्स एवम् विद्यार्थियों को मेनिकिन (डमी)पर सी पी आर का प्रायोगिक अभ्यास करवाया। कार्यक्रम में लायन अर्चना शर्मा, महावीर,गौरव एवम् महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे।