
जरूरतमंद विद्यार्थियों को कोंबो पैकेट वितरण
चिड़ावा। राजस्थान सरकार के मिड डे मील विभाग की ओर से विद्यालय के जरूरतमंद 163 विद्यार्थियों को कॉम्बो पैकेट का वितरण किए गया। जिसमें चना दाल, मूंग दाल, सोयाबीन तेल ,धनिया, हल्दी, मिर्च, जीरा, नमक आदि शामिल थे ।
कंबो पैकेट वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य मालियों की बगीची महेंद्र वर्मा थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व शिक्षक अशोक कुल्हार, व्याख्याता महेंद्र कुमार सैनी और रणजीत पूनिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान प्रदीप मोदी ने की। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व वरिष्ठ सहायक किशोरी लाल का सम्मान किया गया । संस्था की ओर से उनको शाल , साफा ओर प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। संस्था प्रधान ने उनकी सेवाओं का सम्मान करते हुए बताया कि लगातार 15 वर्ष तक इस विद्यालय में पूर्ण समर्पण की भावना से कार्य किया है । कार्यक्रम में सुनीता चौधरी, नरेंद्र प्रताप सिंह वालिया, ज्योति शर्मा, उर्मिला, दीपक कुमार, नरेंद्र सिंह, शांता सैनी, सूरजभान, सुनीता, मनोरमा, रेशमा, श्यामलाल चेजारा, सत्यवीर बराला, विमला, प्रतिभा स्वामी, अमन भास्कर, राजकोर और अभिभावक विद्यार्थी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन सतवीर बराला ने किया।