राहत शिवरों व फ्लैगशिप योजनाओं से आमजन को लाभ--सतीश पाण्डेय्
भुसावर . राहत शिवरों व फ्लैगशिप योजनाओं के शक्ल क्रियान्वयन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल वित्तीय प्रबंधन से कांग्रेस के पक्ष में भारी माहौल है यह कहना है कांग्रेश के वरिष्ठ नेता पूर्व सरपंच सतीश पांडे का पांडे भुसावर के श्रीराम मैरिज गार्डन में ब्लॉक स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे बैठक की अध्यक्षता चन्द्र प्रकाश अवस्थी ने की, मुख्य अतिथि कांग्रेश परवेक्षक राम भरोसी सैनी, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश चंद जाटव पूर्व सरपंच सतीश पांडे रहे! श्रीराम गार्डन मैरिज होम में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि राम भरोसी सैनी ने शहर कांग्रेस की नवीन कार्यकारिणी गठन कर कार्यकर्ताओं को गतिशील बनाने शनिवार 22 जुलाई को आयोजित संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने की अपील की इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रकाश जाटव शारदा सतीश शर्मा हेमंत अवस्थी फेम जैन हुकम सैनी सुरेश शर्मा हरिशंकर नवरंग मीणा हरिओम मीणा गंभीर सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे!