महंगाई राहत कैम्प से मिलेगा आमजन को लाभ, विधायक अनिल शर्मा
भोजासर छोटा में महंगाई राहत कैम्प का किया निरीक्षण, मौके पर ही दिया मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड, लाभार्थियों ने जताया राज्य सरकार का आभार
सरदारशहर . गुरूवार को भानीपुरा तहसील के भोजासर छोटा में राज्य सरकार के महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन गांवों के संग शिविर का विधायक पंडित अनिल भंवरलाल शर्मा ने निरीक्षण किया। विधायक पंडित अनिल शर्मा ने कहा कि महंगाई राहत कैम्प में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र और वंचित वर्ग के व्यक्ति को लाभ मिलेगा। राज्य सरकार अंतिम छोर के व्यक्ति तक महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है। राज्य सरकार प्रदेश के गरीब और वंचित वर्ग को अपनी संवेदनशीलता के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए 500 रुपए में गैस सिलेंडर, वृद्ध एवं विशेष योग्यजनों को प्रतिमाह एक हज़ार रुपए पेंशन, फ्री राशन किट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में 25 लाख तक के इलाज के साथ 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन का रोजगार सहित प्रतिमाह एक हज़ार यूनिट तक घरेलू बिजली निःशुल्क देने के साथ पशुपालकों को पशुओं के बीमा से लाभान्वित करने के कार्यों से राज्य सरकार की जनता के उद्धार एवं जनकल्याण की प्रतिबद्धता साफ नजर आती है।
महंगाई राहत कैम्प 7जुलाई तक चलेंगे। इसलिए हम सभी अहम भागीदारी निभाते हुए अधिक से अधिक जरूरतमंद एवं पात्र लोगों को इसके बारे में जागरूक करेंगे तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करें । इस अवसर पर सात ग्रामीण जनो को पूर्ण लाभ के गारंटी कार्ड वितरण किए गए।इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रशीद चायल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्रसिंह राजवी,
उपखंड अधिकारी विजेंद्रसिंह, भानीपुरा तहसीलदार निशिकांत शर्मा, सहायक अभियंता ओमप्रकाश दाधिच, नायब तहसीलदार राधेश्याम भार्गव, डायरेक्टर प्रतिनिधि मदनलाल चोटिया सहित अनेक गणमान्य जन अधिकारी उपस्थित थे।