Dark Mode
मोबाइल कैंप वार्ड संख्या 8 में दिखा आमजन का उत्साह   

मोबाइल कैंप वार्ड संख्या 8 में दिखा आमजन का उत्साह   

 

 प्रशासन शहरों के संग वितरित किए पट्टे, पट्टे पाकर  खिले चेहरे  

 
 
भोपालगढ़ . नगर पालिका क्षेत्र में प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत के स्थाई कैंप नगरपालिका कार्यालय एवं उप जिला अस्पताल व मोबाइल कैंप वार्ड संख्या 8 राईका बाग कॉलोनी में आयोजित किया गया। जिसमें आमजन को महंगाई राहत की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करवाते हुए ,कुल 219 लाभार्थियों ने योजनाओं का लाभ प्राप्त किया। साथ ही वार्ड संख्या 8 के स्थानीय नागरिकों द्वारा सड़क निर्माण संबंधित समस्या से अवगत कराया गया, जिसका भी निस्तारण शीघ्र ही किए जाने का आश्वासन दिया गया।
साथ ही प्रशासन शहरों के संग अभियान अंतर्गत 69 क के कुल 10 पट्टों एवं कृषि भूमि के दो पट्टे वितरण किए गए। इस मौके पर राज्य बजट सलाहकार समिति के सदस्य शिव करण सैनी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेश चंद्र शर्मा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ दिलीप चौधरी की उपस्थिति में लाभार्थियों को गारंटी कार्ड प्रदान किए गए। इस मौके पर राज्य बजट सलाहकार समिति के सदस्य शिवकरण सैनी ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ अधिक से अधिक संख्या में आमजन को मिले, इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार कर लाभ दिलाने में सहयोग प्रदान करना चाहिए। गहलोत सरकार की मंशा है कि आमजन को इस महंगाई की मार में राहत मिले जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें। इस मौके पर डॉ सुरेंद्र वर्मा ,युवा नेता सौरव शर्मा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक सहसंयोजक हेम सिंह सोलंकी, विद्युत विभाग कनिष्ठ अभियंता रामदयाल देवड़ा, नगरपालिका कार्मिक धर्मेंद्र खोजा, कनिष्ठ अभियंता मनोहर रलिया, डूंगर राम चौधरी, दिनेश खोजा , पुखराज ,राजेंद्र प्रसाद शर्मा, मांगीलाल चौधरी, श्याम सुंदर शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व वार्ड पंच संजू शर्मा, एएनएम मंजू, आशा सहयोगी गुड्डी चौधरी, दिलीप देवड़ा, निंबाराम देवड़ा, कपिल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित थे।
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!