अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कॉमन प्रोटोकॉल अभ्यास कल से ।
पीपाड़ शहर . नोवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर कॉमन प्रोटोकॉल अभ्यास कल 16 जून से रेखा मैरिज गार्डन सुभाष कॉलोनी नया पूरा पीपाड़ शहर में सुबह 5.30 बजे से 7बजे तक निशुल्क करवाया जाएगा पतंजलि योग समिति के योग शिक्षक भगवान राम परिहार ने बताया की योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज की पावन प्रेरणा से अंतिम व्यक्ति अंतिम गांव तक योग का प्रचार प्रसार हो,देश का हर व्यक्ति सुबह सूर्य उदय से पहले उठकर योग प्राणायाम करे,और योग प्राणायाम करते हुवे एक स्वस्थ समृद्ध चरित्रवान व संस्कारवान राष्ट्र का निर्माण करना चाहिए वही घर घर में योग हो 8साल से लेकर 80 साल तक व्यक्ति योग करे और अपने प्राचीन ऋषि परंपरा के योग को जीवन में अपनाने का संकल्प ले, रेखा मैरिज गार्डन के जगदीश कच्छवाहा ने योग शिविर के लिऐ निशुल्क अपना गार्डन सेवा में दे रखा है व सभी शहरवासियों को सपरिवार आने का निमत्रंण भी दिया गया है।आयुर्वेद विभाग पीपाड़ के नोडल अधिकारी गोपाल शर्मा ने सभी योग साधकों से आने की अपील की है। शर्मा ने कहा की भारत सरकार द्वारा 45 मिनट का कॉमन प्रोटोकॉल अभ्यास को सीखकर सभी योग साधक अपने अपने क्षेत्र में योग दिवस पर सामूहिक योग अभ्यास करवा सकते हैं। इस शिविर में विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित होगी और जो प्रतिभागी विजेता होंगे उनको केन्द्रीय संचार ब्योरो क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की और से शानदार इनाम भी दिया जाएगा।