सी-विजिल एप पर मिली शिकायतोें का 100 मिनट में निस्तारण किया
बहरोड़। चुनाव आयोग की ओर से आम जनता के लिए लांच किए गए सी-विजिल एप पर बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र से पोस्टर-बैनर आदि की अब तक 22 शिकायतें मिली हैं। जिनमें से 18 शिकायतें सही निकली जिनका निस्तारण 100 मिनट में कर दिया गया। वहीं 4 शिकायतें गलत निकली जिन्हें ड्रॉप कर दिया गया। कंट्रोल रूम में तैनात हरपाल यादव और कृष्ण कुमार ने बताया कि बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग लोकेशन पर 12 एफएसटी टीमें तैनात हैं। यह सभी टीमें अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रही है सी-विजिल एप पर की गई शिकायतों पर जिला निर्वाचन अधिकारी की टीम नजर रखती है, शिकायत जिस क्षेत्र से संबंधित हैं, उस इलाके में तैनात एफएसटी टीम को निर्धारित टाइम में ऑनलाइन भेजी जाती है। शिकायत में दी गई लोकेशन पर टीम तय समय में पहुंच जाती है। शिकायत का निस्तारण कर रिपोर्ट करती है। पूरे काम के लिए टाइमलाइन तय है। बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के चुनाव संचालन के लिए कोर्ट कैंपस में इलेक्शन कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जो चौबीसों घंटे काम कर रहा है। इसके लैंडलाइन नंबर- 01494-220047 हैं। सी-विजिल प्रकोष्ठ है। लैंडलाइन पर शिकायत दर्ज कराने एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम का काम आम लोगों को बहरोड़ विधानसभा चुनाव से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराना, चुनाव से जुड़े विभागों में तालमेल, नेताओं की रैलियों, सभाओं, इनमें की गई व्यवस्थाओं, गाड़ियों आदि पर नजर रखकर विश्लेषण करना और उस आधार पर पार्टी, प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की मॉनिटरिंग और ब्योरा तैयार करना तथा सी-विजिल एप पर आनेवाली शिकायतों पर नजर रखना आदि है।