उत्कृष्ट कार्यों के लिए भंवर सिंह का अभिनंदन
सीकर । शहीद बहादुर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजासर बड़ा में शनिवार को आयोजित अभिनंदन समारोह में खेल, शिक्षा, अनुशासन ,संस्कार, चरित्र निर्माण, नैतिक शिक्षा, विद्यालय में भौतिक संसाधन बढ़ाने के लिए भामाशाह को प्रेरित करना सहित विद्यालय हित के अनेक कार्यों के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सबलपुरा के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भंवर सिंह को प्रधानाचार्य अंबिका चौधरी, उपप्रधानाचार्य संतोष व विद्यालय के सचिव एवं वरिष्ठ अध्यापक प्यारेलाल ढाका सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर , साफा पहनाकर व प्रतिक चिन्ह देकर अभिनंदन किया । कार्यक्रम में शिक्षाविद् सौभाग्य सिंह शेखावत व्याख्याता भंवर सिंह ढाका, संजू, सरिता, वरिष्ठ अध्यापक प्रेम मनोहर, शिशुपालसिंह ढाका,ओम प्रकाश, दयाराम, राम रतन पेमाराम, बीरबल सिंह, बनारसी देवी, हेमदान चारण, हरिराम गोदारा , कंप्यूटर अनुदेशक प्रमोद ओला, भगवान सिंह फगेडिय़ा सहित अनेक गणमान्य नागरिक विद्यालय में उपस्थित थे प्रधानाचार्य अंबिका चौधरी ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया एवं संचालन व्याख्याता संजू देवी ने किया।