Dark Mode
कांग्रेस गांधी जी और सावरकर दोनो का कर रही अपमान- विधायक दीप्ति

कांग्रेस गांधी जी और सावरकर दोनो का कर रही अपमान- विधायक दीप्ति

राजसमन्द. विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं में उनके आंदोलन को जनसमर्थन नहीं मिलने के कारण भारी हताशा है। कांग्रेस के प्रदर्शन में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नेताओं ने ही रुची नहीं दिखाई है। इस कारण कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को खुले रूप से कार्यकर्ताओं और नेताओं को धमकी तक देनी पड़ रही है। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने पीपरड़ा, छोटी मोरवड़, खटामला, देवपुरा एवं आत्मा गांवों का भ्रमण कर क्षेत्रवासियों के साथ स्थानीय विषयों एवं विकास कार्यों पर परिसंवाद किया। परिसंवाद में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का शाही परिवार एवं शीर्ष नेता वीर सावरकर एवं गांधी जी दोनो का ही अपमान कर रहे हैं। इनके सहजादे कभी भी वीर सावरकर नहीं बन सकते हैं। गांधी का उपनाम लगाने से वे गांधी जी नहीं बन जाते हैं। बोफोर्स से लेकर नेशनल हेराल्ड तक भारी भ्रष्टाचार के आरोपी परिवार के राजर्षि और संत की तरह देश निर्माण की तपस्या कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध दुष्प्रचार के घृणित अभियान को देश की जनता करारा प्रत्युत्तर देगी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!