सीवरेज परियोजना के अन्तर्गत कनेक्शन शुरू
रतनगढ़। शहर में आरयूआईडीपी के अन्तर्गत चल रहे सीवरेज परियोजना का कार्य प्रगति पर है। इस परियोजना में घरेलु सीवरेज कनेक्शन किये जाकर उस घर का शौचालय, स्नानघर एवं रसोई में उपयोग किया पानी जोड़ा जायेगा। यह योजना बरसात के पानी के लिए नहीं है। अतः सभी नागरिको से निवेदन है कि इस योजना के किसी भी चेम्बर में बरसात का पानी नहीं जोड़े। प्रायः यह देखने में आया है कि बरसात के समय अज्ञानतावश कुछ लोग पानी भराव की जगह पर सीवरेज चेम्बरों के ढक्कन खोल कर बरसात का पानी डाल रहे है। इस प्रकार ढक्कन खोलने से किसी भी प्रकार की जनहानि एवं पशुधन की हानि हो सकती है। सीवरेज लाईन से जहरीली गैसों का रिसाव होता है जिससे कोई अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है। इस कारण सीवरेज लाईन में रोडी, पत्थर, मिट्टी, पोलीथीन, बोतल इत्यादि वस्तुएं चेम्बर में आकर पाईप लाईन में अवरोध पैदा करती है। इससे सीवर प्रणाली में खराबी आने की संभावना है। अतः सभी से अपील की जाती है कि कृपया चेम्बर के ढक्कन खोलकर बरसात का पानी न डाले। यदि कोई व्यक्ति चेम्बरों के ढक्कन हटाता है तो निम्नाकित नम्बरों पर सूचित कर सहयोग प्रदान करें। अगर किसी व्यक्ति ने चेम्बर के ढक्कन खोल कर बरसात का पानी डाला तो नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी।