Dark Mode
जल्द शुरू होगा दलेलपुरा सड़क का निर्माण कार्य - विधायक शर्मा

जल्द शुरू होगा दलेलपुरा सड़क का निर्माण कार्य - विधायक शर्मा

बूंदी। मंगलवार को 56 करोड़ की लागत से बन रहे जेतसागर तालाब के बरसाती नाले के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए विधायक हरिमोहन शर्मा ने जेत सागर से दलेलपुरा तक के सड़क के निर्माण कार्य के जल्दी ही शुरू होने की जानकारी दी। शर्मा ने बताया कि वर्तमान में सड़क निर्माण के लिए नए टेंडर लिए गए हैं। विभाग द्वारा उपयुक्त संवेदक को नियमों के आधार पर टेंडर देकर जल्द इसका सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। शर्मा ने कहा कि पूर्व की डिजाइन के आधार पर इस सड़क का निर्माण कार्य होगा। साथ ही फॉरेस्ट के नियमों एवं गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए जल्द टेंडर के पश्चात इसका निर्माण कार्य प्रारंभ होगा जिससे कि आमजन एवं आवागमन हेतु लोगों को राहत प्रदान होगी।
विधायक हरिमोहन शर्मा ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा स्वीकृत 13 करोड रुपए की राशि से यह सड़क बननी थी, जिसमें कुछ हिस्से का निर्माण कार्य पूरा हो चुका हैं। बाकी सड़क निर्माण कार्य संवेदक की लापरवाही एवं फॉरेस्ट के नियमों के आधार पर आगे नहीं बढ़ सका था। नगर परिषद बूंदी द्वारा रोड कटिंग हेतु 14 लाख रुपए की राशि फॉरेस्ट विभाग को जमा करवा दी गई थी।
विधायक शर्मा ने 56 करोड़ की लागत से बना रहे जेत सागर के नाले के निर्माण कार्य भी निरीक्षण किया। विधायक शर्मा ने पूर्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा स्वीकृत 56 करोड़ की लागत से बूंदी के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए स्वीकृत किए गए। इस दौरान शर्मा द्वारा आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता सहित नगर परिषद के प्रशासन के साथ पहुंचकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता को चेक किया। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि नाले का निर्माण कार्य मुख्य जगह से ही प्रारंभ होना चाहिए।
मॉडल शहर के रूप में विकसित होगा बूंदी
विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि इन सभी स्वीकृत कार्यों से नगर परिषद क्षेत्र बूंदी के आमजन को काफी लाभ होगा और हमारी परिकल्पना के अनुरूप बूंदी एक मॉडल शहर के रूप में विकसित होगा। भाजपा सरकार द्वारा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर एक ब्रेक सा लगा दिया है जिससे आमजन को परेशानी हो रही है परंतु हम सड़क से लेकर विधानसभा तक हर मुद्दों को उठाएंगे और हर कार्य को करवाने का संभव प्रयास करेंगे। इस दौरान नगर परिषद बूंदी की सभापति मधु नुवाल , उपसभापति लटूर भाई, नगर परिषद एवं विभाग के अधिकारी एवं पार्षद मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!