संविदा कर्मी बीएलओ ने किया कार्य का बहिष्कार
चूरूः शिक्षा विभाग में संविदा पर कार्यरत पंचायत शिक्षक व विद्यालय सहायक पिछले 5-6 माह से बीएलओ का कार्य कर रहे हैं। पंचायत शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रमेश धुआं ने बताया कि नव नियुक्त बीएलओ जुलाई 2023 में लगाए गए थे। बीएलओ का कार्य करने वाले विद्यालय सहायक और पंचायत शिक्षक जो संविदा पर कार्यरत हैं। नव नियुक्त बीएलओ को 6 माह से वेतन नहीं मिल रहा है ना ही पीएल, डीएल का लाभ मिल रहा है। ऐसे में समस्त जिले के बीएलओ ने कार्य का बहिष्कार किया है। जिला महासचिव बाल दास स्वामी ने बताया कि गुरुवार को पंचायत समिति में बीएलओ का प्रशिक्षण प्रस्तावित था। संविदा कर्मियों ने इस प्रशिक्षण का बहिष्कार कर प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं हुये। संविदा कर्मियों ने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक बीएलओ कार्य नहीं करेंगे। इस अवसर पर रत्ना पूनिया, कपिल धांधू, राकेश चाहर, नमेन्द्र स्वामी, राजकुमार शर्मा, दुर्गाशंकर, रेखा, नानी बाई, पवन, महेंद्र, सुशील, मदन, दयानंद, अशोक शर्मा, उर्मिला, निर्मल खत्री, सुरेंद्र, मुकेश आदि उपस्थित थे।