संविदा कर्मी नर्सेज ने आचार संहिता से पहले नियुक्ति दिलाने की मांग की
फलोदी . नर्सिंग ऑफिसर एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भर्ती की कट ऑफ 10 जुलाई तक दस्तावेज सत्यापन करवाकर आचार सहिता से पूर्व नियुक्ति दिलवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया गया। संविदाकर्मी नर्सेज ने जिला विशेषाधिकारी महोदय जसप्रीत सिंह संधू एवं खण्ड मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेश कुमावत को मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन किया है कि नर्सिंग ऑफिसर एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भर्ती की कट ऑफ 10 जुलाई तक दस्तावेज सत्यापन करवाकर आचार संहिता से पूर्व सभी कार्मिकों को नियुक्ति प्रदान करावें । इए दौरान भंवरलाल कुमावत, किशोर कुमार माली, सोहन लाल, नरेन्द्र कुमार, ओम प्रकाश विश्नाई एवं कई- संविदा नर्सेज ने उपस्थित होकर इस सम्बंध में अतिशीघ्र कार्यवाही करने का निवेदन किया।