पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के आयोजन को लेकर स्थापित किया गया नियंत्रण कक्ष
जैसलमेर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा दिनांक 01 दिसम्बर से 03 दिसम्बर 2024 को पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा-2023 का आयोजन दो पारी (प्रथम पारी प्रातः 9ः00 बजे से मध्यान्ह 12ः00 बजे एवं द्वितीय पारी अपरान्ह् 02ः30 से 05ः30 बजे) (कुल छह पारी) में किया जाएगा। इस नियंत्रण के सुव्यस्थित ढंग से संचालन के लिए प्रभारी अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्त किए गये है।
जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर बताया कि इस परीक्षा के बेहतर ढंग से सफलतापूर्वक आयोजन से संबंधित संम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय,जैसलमेर में नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसके दूरभाष नम्बर -02992-251621 है।
आदेशानुसार यह नियन्त्रण कक्ष 29 नवम्बर से 03 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 6ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक एवं परीक्षा की दिनांक 03 दिसम्बर, 2024 से परीक्षा समाप्ति के पश्चात् परीक्षा संबंधी सामग्री जमा करवाये जाने के लिए प्रस्थान होने तक कार्यरत रहेगा।
आदेश के तहत नियंत्रण के सुचारु संचालन के लिए कार्यालय जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, जैसलमेर में कार्यरत व्याख्याता हरिश छंगाणी को इस नियंत्रण कक्ष के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनके मोबाईन नम्बर 9414761083 है। इसी प्रकार कार्यालय जिला कलक्टर, जैसलमेर के सहायक लेखाधिकारी प्रथम, श्रीनाथ पुरोहित को लगाया गया है, जिनके मो.नं. 9269226457 है। इसके साथ ही कार्यालय अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा जैसलमेर में कार्यरत वरिष्ठ सहायक सागर व्यास को लगाया गया है, जिनके मोबाईल नम्बर 9079686174 है और नियंत्रण कक्ष में अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर में कार्यरत सहायक कर्मचारी तुलसीदास को लगाया गया जिनके मो.नं. 8619649349 है। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार ये सभी अधिकारी/कार्मिक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के लिये दिये गये दिशा-निर्देशों की अनिवार्य रुप से अक्षरशः पालना करना सुनिश्चित करेगें।