पानी-बिजली इत्यादि की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए कंट्रोल रुम स्थापित
जैसलमेर। जिले में आमजन की बिजली, पानी इत्यादि की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के लिए जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने एक आदेश जारी कर अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय में कंट्रोल रुप स्थापित किया गया है, जिनके दूरभाष नम्बर 02992-251621 है।
जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार स्थापित/संचालित इस नियंत्रण में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पारियॉं निर्धारित की जाकर अलग-अलग समयानुसार कर्मचारी लगाये गये है। इन नियुक्त कार्मिकों द्वारा इमरजेंन्सी ऑपरेशन सेन्टर(ईओसी) नियंत्रण कक्ष का बेहतरीन ढंग से कार्य भी संपादित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि स्थापित किए गए इस कंट्रोल रुम के प्रळाारी अधिकारी एवं ओवर आल इन्चार्ज अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर होगें।
आदेशानुसार स्थापित कंट्रोल रुम में सुचारु संचालन को लेकर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक संचालित होने वाली प्रथम पारी में अध्यापक लेवल कल्याणसिंह को नियुक्त किया गया है, जिनके मोबाईल नम्बर 7821070101 है। इनके साथ ही बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक तेजदान को लगाया गया है, जिनके मोबाईल नम्बर 9904194297 है। इसी क्रम में दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलने वाली द्वितीय पारी के लिए अध्यापक लेवल प्रथम छगनाराम को नियुक्त किया गया है, जिनके मो.नं. 9929860558 है तथा इसी पारी में लगाये गये अध्यापक लेवल ,प्रथम स्वरुपसिंह के मो.नं.9782020872 है।
इसी प्रकार रात्रि 10 बजे से प्रातः 6ः00 बजे तक संचालित तृतीय पारी के लिए अध्यापक लेवल प्रथम, दुर्गराम को लगाया गया है, जिनके मोबाईल नम्बर 8955897101 तथा इनके साथ लगाये गये अध्यापक लेवल प्रथम प्रतापसिंह के मो.नं. 9950069516 है। उल्लेखनीय है कि नियंत्रण कक्ष में पदस्थापित कर्मचारी शिकायत प्राप्त होने के संबंध में स्थापित जलदाय विभाग जैसलमेर के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02992-252321 और विद्युत विभाग जैसलमेर के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02992-254841 पर सूचित करेंगें।