Dark Mode
व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन 

व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन 

 
 
 शाहपुरा .    हिंदुस्तान जिक, केयर इंडिया एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सँयुक्त  तत्वाधान में संचालित खुशी परियोजना के अंतर्गत  शाहपुरा ब्लॉक के फुलिया कला क्लस्टर के आमलिकालू सिंह आगनबाड़ी  केंद्र पर व्यंजन प्रतियोगिताका आयोजन किया गया ।
 कार्यक्रम की  अध्यक्षता स्वास्थ्य कार्यकर्ता स्नेवती जाट, वार्ड पंच श्रीमती मनभर गुर्जर, व फील्ड मोनिटर प्रमोद भाटी की उपस्तिथि में  कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत में  खुशी परियोजना  कलस्टर समन्वयक घनश्याम खारोल  द्वारा सभी उपस्थित महिलाओ का स्वागत करते हुए व्यंजन प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताते हुए पीड़ी सेशन ( सकारात्मक भटकाव चुलहा) सत्र कार्यक्रम में  13 दिन तक चले सत्र में चर्चा का विषय, बनने वाली रेसिपी , पीड़ी वोलिंटर के कार्य नामांकित बचो का फालो अप,बचो का शारीरिक माप तौल  स्वास्थय के बारे मे चर्चा की तथा  नामांकित बच्चे के अभिभावकों द्वारा अपने घर में उपलब्ध सामग्री से विभिन्न प्रकार की रेसिपी बनाकर अपने बचो को खिलाने के बारे में चर्चा की एवम बनाकर लाई गई रेसिपी से प्रदसनी लगाई गई  व  व्यंजन बनाने के तौर तरीके के बारे में बताया   एवम   निर्णायक टीम द्वारा रेकिग के आधार पर प्रथम, दितीय,तृतीय विजेता के नाम की घोषणा स्वच्छता के बारे में जानकारी दी आज महिलाओ द्वारा व्यंजन में सूजी का हलवा, मीठा दलिया ,खिचड़ी ,उपमा,  खमन, पकोड़ी, तिल के लड्डू परमल के लड्डू, खीर ,पुलाव,स्करपाला,मीठी पूड़ी, लापसी आदि बनाकर प्रद्सनी लगाई निर्णायक टीम द्वारा बनाए व्यंजन का अवलोकन  किया व व्यंजनों की तारीफ की  प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी महिलाओं को खुशी परियोजना की तरफ से पारितोसीत किया गया 
     इस अवसर पर खुशी परियोजना कलस्टर समन्वयक शंकर किर, प्रभु लाल किर, कार्यकर्ता  मंजू शर्मा ,  पीड़ी वोलिंटर अन्नू गुर्जर आसा सहयोगिनी शिमला शर्मा,गांव की महिला बाला शर्मा, कांता शर्मा,सीमा बैरवा,निरमा बैरवा, मनभर गुर्जर,इंद्रा नट,सांता  गुर्जर आदि उपस्थित थी। कार्यक्रम के अंत में खुशी परियोजना कलस्टर समन्वयक घनश्याम खारोल द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!