पानी की पाइप लाइन तोड़ने को लेकर पार्षद की नाराजगी
रावतभाटा । वार्ड नंबर 22 चर्च बस्ती में पार्षद संजय रेठूदिया ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा पाइपलाइन तोड़कर वार्ड वासियों को पानी के लिए परेशान किया जाता है। पहले भी इसी तरह की घटना हो चुकी है। इसमें पहले भी पार्षद द्पवारा लाइन को ठीक कराया गया था। पार्षद का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पाइपलाइन को तोड़ दिया जाता है। लोगों को परेशान किया जा रहा है। आए दिन इस तरह की घटना देखी जा रही है पार्षद ने कहा है कि इस विषय में पुलिस को भी सूचना देंगे पार्षद द्वारा दोबारा लाइन को ठीक करवा दिया गया है। अब सुचारू रूप से पानी की समस्या का हल हो गया है। इस मौके पर अशोक हाडा पार्षद प्रतिनिधि निर्मल सिंह रवि कुमार सोनू सिंह एवं वाराणसी मौजूद थे इस घटना को लेकर वार्ड वासियों में काफी नाराज़गी है।