Dark Mode
सहायक आयुक्त एसीपी (पश्चिम) नूर मोहम्मद से शिष्टाचार भेंट की

सहायक आयुक्त एसीपी (पश्चिम) नूर मोहम्मद से शिष्टाचार भेंट की

 
जोधपुर। नेशनल हिन्द वेलफेयर सोसायटी के कार्यकर्ताओं व सदस्यों ने सहायक आयुक्त एसीपी (पश्चिम) नूर मोहम्मद से शिष्टाचार भेंटकर समाज में मोबाइल के प्रचलन से बढ़ रहे अपराधों पर रोकथाम के लिए चर्चा की।
नेशनल हिन्द वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजसेवी गुलाम मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि बासनी थाना के सहायक आयुक्त एसीपी (पश्चिमी) नूर मोहम्मद से शिष्टाचार भेंट कर समाज में मोबाइल के प्रचलन से बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम के लिए चर्चा की। इस दौरान सहायक आयुक्त एसीपी (पश्चिमी) नूर मोहम्मद ने कहा कि हमें अनजान व्यक्ति के बारे पुलिस को तुरन्त सूचना देनी चाहिए। पुलिस और जनता के बीच समन्वय से ही कानून व्यवस्था बनाएं रखने में मदद मिलती है। पुलिस का छोटा सा सहयोग भी आपकी सुरक्षा के लिए बड़ा साबित हो सकता है। शादी, विवाह, घेरलू कार्यक्रम के स्थलों पर बिना परिचित बच्चों को इधर-उधर आना-जाना उचित नहीं है। अपराधी प्रवृति के व्यक्ति बच्चों के माध्यम से चोरी की वारदात को अंजाम देते है।
फैसबुक, व्हाट्सएप्प पर आने वाले गलत मैसेज को ध्यान पूर्वक पढ़े और इन पर आने वाले गलत मैसेज को दूसरों को भेजने पर कई प्रकार की नाराजगी उत्पन्न होती है। ऐसी स्थिति में मैसेज प्राप्त करने वाला अगर आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाता है, आपके खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। गुमराह करने वाले मैसेज पर ध्यान नहीं देना चाहिए। जनसहभागिता व आमजन के सहयोग से ही अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। साथ ही कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना अति आवश्यक है।
इस दौरान नेशनल हिन्द वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजसेवी गुलाम मोहम्मद, नेशनल हिन्द वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद शाकीर खान, रियाज खान मुल्लाजी महाराजा बैण्ड,  समाजसेवी नियाज मोहम्मद, समाजसेवी शेर खान, समाजसेवी गुलाम गौस सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!