Dark Mode
सोमवती अमावस्या पर किया गौ सेवा कार्य

सोमवती अमावस्या पर किया गौ सेवा कार्य

सीकर । श्रावण मास की सोमवती अमावस्या को हरा चारा गौशाला में गौ भग्तो ने किया तुलादान श्री हरी दास बाबा गौ शाला परेवड़ी में सावन मास के सोमवती  अमावस्या के शुभ अवसर पर परमहंस के चेयरमैन लोसल पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष श् सुरेश कुमार शेषमा के द्वारा गौ माता को 17 क्विंटल हरी घास डाली गई और गौ शाला का अवलोकन किया साथ मे भीमा पूर्व सरपंच रामचंद्र  लोसल मदन गोशाला अध्यक्ष महावीर पंसारी राम गौशाला अध्यक्ष सत्येनारायन कालिका झाबरमल कुलरिया महावीर मिश्रा फौजी बलदेवा राम  समाजसेवी मूलचंद कालिका,मदन  सेसमा हरिपुरा, कुंदन मल टेलर, दीनदयाल  टेलर, अध्यक्ष रामचंद्र , बोदू राम  परेवड़ी सरपंच राजकुमार सोनी, पूर्व सरपंच गणेश सुण्डा राकेश महला, हेमा राम  महला गौ भगत मौजूद रहे शेषमा ने बताया लोसल के आस-पास के गांव में जितने भी गौशालाए हैं आवश्यकतानुसार गुडहरा चारा लापसी इत्यादि के लिए कभी भी आप हमें याद कर सकते हैं याद करने के साथ गौ माता की सेवा करने के लिए हम समस्त हमारी परमहंस टीम के साथ आपके पास पहुंचेंगे गौ माताओं की जितनी हमसे हो पाए सेवा करेंगे

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!