
बदमाश शंकर सोरण एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार
टोंक । जिले में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के निर्देशानुसार, वृत्ताधिकारी टोंक सलेह मोहम्मद के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना पुरानी ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम ने अवैध हथियार पिस्टल के साथ कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थानाधिकारी पुरानी टोंक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल सउनि रामेश्वर प्रसाद, हैड कानि. साईबर सैल सुरेश चावला, कानि. हरिशंकर, महेन्द्र, खियाराम, राजेश कुमार, मन्जूर, शिवपाल द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त एवं अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के विरूद्व आसूचना संकलन व तकनीकी संसाधनों से त्वरित कार्यवाही करते हुए कुख्यात बदमाश शंकर गुर्जर उर्फ शंकर सोरण पुत्र जंसीलाल गुर्जर (20) साल निवासी ग्राम सोरण थाना सदर को पुलिस थाना पुरानी टोंक के अस्तल रोड़ क्षैत्र में संदिग्ध हालत में घूमतें पाये जाने पर गिरफ्तार कर एक ऑटोमैटिक अवैध पिस्टल बरामद की है। थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपी के विरूद्व पुलिस थाना सदर में हत्या, मारपीट आदि के पांच व पुरानी टोंक में एक मुकदमा दर्ज है। उन्होने बताया कि आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर गहनता से अनुसंधान कियार जा रहा है। इस गिरफ्तारी में कानि. शिवपाल व खियाराम का प्रमुख विशेष योगदान रहा है।