Dark Mode
कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब

कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब

मांडलगढ़। मांडलगढ़ विधानसभा की सीट पर कांग्रेस पार्टी की और से पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने नामांकन प्रस्तुत किया । गुरुवार को हजारों समर्थको की मौजूदगी में धाकड ने निर्वाचन अधिकारी महेश गागोरिया के समक्ष अपना पर्चा भरा । बस स्टैंड से गाजे बाजे के साथ पूरी विधानसभा क्षैत्र से आये हजारो कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस के रूप में जाकर धाकड़ ने अपना नामांकन भरा । इससे पहले बस स्टैंड पर क्षैत्र से आये.कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड ने उपस्थित लोगो को आश्वस्त किया कि वे क्षैत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडेगें तथा झूठी घोषणाएं नहीं कर आमजन के हितार्थ काम करेगें । इस दौरान कांग्रेस के अखिल भारतीय पर्यवेक्षक नीरज त्यागी ने कहा कि पुरे राजस्थान क्षैत्र में कांग्रेस की लहर है और मांडलगढ़ की जनता बदलाव की राह देख रही है । गहलोत सरकार की योजनाओं से भाजपा घबरा गई है । आये दिन ईडी के छापे डाले जा रहे है । दावा किया कि कांग्रेस भारी मतो से विजयी होकर पुन: सरकार बनायेगी । इस मौके पर गंगापुर -सहाडा विधायक गायत्री देवी , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी , पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड , बिजौलियां प्रधान आशा भील , मांडलगढ़ नगरपालिका चेयरमेन जफर टांक , कोटडी के पूर्व प्रधान विजयसिंह बडलियास , उप प्रधान कैलाश धाकड महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा हिरन , भंवरू खां , , रामफूल धाकड , शोभा टांक , रेखा भाटी , अनिता जैन , राजेन्द्र मारू , तुफान यादव , सोजीराम मीणा , शंकर गुर्जर , सुरेन्द्र सिंह पुरावत , बंटी धाकड , सत्यनारायण गुर्जर , देबीलाल मेवाडा,समुद्र सिंह लोढा , शोभालाल जाट , ,कुंजबिहारी मेहर , शंकर धाकड, भगवतीलाल वर्मा , पार्षद रफीक टाांक , अरूण व्यास , अलका लढा , अंकित तिवारी, अनील शर्मा नगर कांग्रेस अध्यक्ष रसीद आसाम ,केवीएसएस अध्यक्ष ओमप्रकाश जाट, एन.के सोनी , सहित हजारो कार्यकर्ता एवम समर्थक मौजूद रहे ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!