चटाला में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब, मेले में लगे रामदेव के जयकारे
बावड़ी. भाद्रपद शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मारवाड़ सहित पूरे राजस्थान में लोक देवता बाबा रामदेव को बड़ी धूमधाम से याद किया जाता है जहां लोग बाबा के मंदिर जाकर प्रसाद चढ़ाते हैं और अपनी मन्नत मांगते हैं बिराई के चटाला में हर वर्ष की भांति भी इस वर्ष भी बाबा का मेला बड़ी धूमधाम से भरा पुजारी रघुनाथ राम ने बताया की शुभ मंगला आरती के साथी मेले का शुभारंभ हो गया बाबा के दर्शनार्थ लोगों की भारी भीड़ उमड़ी जय रामसापीर की जय बाबा रामदेव की सहित कई जयकारों से मंदिर परिसर जयकारों से गूंज मन हो गया सुप्रसिद्ध भजन गायक बंटी नागौरी एवम भगवान सांखला ने अपने भजनों का समा बांदा एक से एक बढ़कर बाबा रामदेव के भजनों की प्रस्तुति दी तालिया की गड़गड़ाहट के साथ भक्तों ने भी शिद्दत के साथ अपनी हाजिरी लगाइए बंटी नागौरी ने अपनी कला का कौशल प्रदर्शित करते हुए एक अंगुली पर थाली को घूमर भक्तों को प्रसन्न कर दिया घोड़लीयों मंगवाए मारी मां घोड़लियो मंगवा... रुणिचा रा धनिया खम्मा घणी..... हेलो मारो संभलो रुणिचा रा नाथ सहित अनेको शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को मंत्र मुक्त कर दिया.
पैदल यात्रियों का लगा रहा ताता
बाबा के दर्शन करने के लिए दूर-दूर के गांव से डी जे साथ नाचते गाते भक्ति भाव से झूमते, कोई नंगे पांव चला हाथ में ध्वजा लिए बाबा के जयकारे लगाते हुए बड़ी संख्या में भक्ति दिन भर दर्शनाथ मंदिर आते रहे.
महाप्रक्षादी का हुआ आयोजन
चटाला मेले में भक्तों के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 8 क्विंटल का चूरमा एवं दाल बनाकर भक्तों को प्रसाद करवाया गया कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर सेवा भाव से अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी इस दौरान पूर्व सरपंच भागू राम सांखला, सरपंच मुन्नाराम सारण ,पूर्व प्रधान जालाराम सांखला, पूर्व सरपंच अणदा राम मेघवाल ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुनील गर्ग, ओम प्रकाश साई, ओम प्रकाश भाटी, पांचा राम देवड़ा सती नगर, व्यवसाय कानाराम सांखला, हनुमान राम सांखला सहित कई ग्रामीण जन एवं भामाशाह भक्तगण उपस्थित रहे.