शिवरात्रि पर मंदिरों में रही श्रद्धालुओं की भीड़
हरसौर. शनिवार को कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में शिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने कस्बे के शिव मंदिरों में शिवलिंग पर दूध अभिषेक किया तथा गाजर, बील पत्र, चढ़ाएं। समाजसेवी महावीर वैष्णव के सहयोग से सिंहपोल स्थित मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इससे पूर्व सुंदरकांड का पाठ भी आयोजित किया गया।