सीएसआई स्टूडेन्ट चैप्टर का आरम्भ
सीकर। सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूषंस में कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इण्डिया का स्टूडेन्ट चैप्टर आरम्भ होने के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रुप प्राचार्य डॉ. एल. सोलंकी ने ग्रुप के विद्यार्थियों को स्टूडेंट चैप्टर की सदस्यता लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा आषा व्यक्त की कि यह प्रयास उनके तकनीकी विकास में सहायक होगा। ग्रुप रजिस्ट्रार प्रदीप षर्मा ने सभी छात्रों को सदस्यता के लाभ के बारे में अवगत कराया। कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने बताया कि इस स्टूडेन्ट चैप्टर सीएसआई सदस्यता विद्यार्थियों के लिए तकनीकी षिक्षा के साथ एक नया मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा मिटावा ने किया। इस अवसर पर डीन स्किल्स डॉ. राजेश गौड, डॉ. राकेश कुमावत व सभी सीएसआई सदस्य उपस्थित थे। स्टूडेन्ट चैप्टर के प्रमुख कंप्यूटर साइंस विभाग के तृतीय वर्ष के विद्यार्थी राहुल सोमानी ने बताया कि स्टूडेंट चैप्टर के सदस्य बनने से हमारे छात्रों को नई तकनीकी दिशाएँ प्राप्त होंगी और उन्हें तकनीकी समुदाय में जोडऩे का एक अद्वितीय अवसर मिलेगा। हम सीएसआई स्टूडेंट चैप्टर के माध्यम से छात्रों को उच्च स्तर की तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए पूरी तरह समर्थ होने में मदद मिलेगी। इस आयोजन के बाद सीएसआई के सदस्यों ने नए और रोचक कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय लिया जिससे छात्रों को तकनीकी षिक्षा में जागृत होने में मदद मिलेगी।