Dark Mode
सिलेंडर फटा, युवक झुलसा

सिलेंडर फटा, युवक झुलसा


भीलवाड़ा। जिले के करेड़ा कस्बे में किराये से रहने वाले यूपी के लोगों के कमरे में सिलेंडर से गैस रिसाव के बाद बल्ब जलाने पर आग लगने के साथ ही सिलेंडर भी फट गया। हादसे में युवक  झुलस गया, जिसे एमजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिला निवासी भीम ने बताया कि उसका भाई बिरजी (18) पुत्र लक्ष्मी दो और लोगों उमेश व छोटू के साथ मकानों में पुताई कार्य करता है। वह चार-पांच दिन पहले ही सूरत से कामकाज के लिए करेड़ा आये थे, जहां वे किराये के दो कमरे लेकर रहने लगे। एक कमरे में उनका सामान था, जबकि दूसरे में रसोई है। रात में ये लोग खाने के बाद मकान की छत पर जाकर सो गये। सुबह बिरजु छत से उतर कर आया और रसोई में जाकर उसने बल्ब जलाया, तभी सिलेंडर से गैस रिसाव के चलते रसोई में आग लग गई। बिरजू की चीख सुनकर उसके साथी नीचे आये और उसे बाहर निकाला। उमेश का कहना है कि बाद में यह छोटा गैस सिलेंडर आग के चलते फट गया। मकान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। उधर, झुलसे बिरजु को पहले करेड़ा व बाद में एमजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!