गाजों बाजों से दधिमती माता की रेवाड़ी निकली
पीपाड़ शहर। न्यू कॉलोनी स्थित मां दधिमती की रेवाड़ी गाजों बाजों के साथ निकाली गई। इस दौरान कई ग्रामीण भी उपस्थित रहे न्यू कॉलोनी स्थित मां मातेश्वरी दधिमती की रेवाड़ी सांय समय रवाना हुई जो गाजों बाजों के साथ सेंट्रल बैंक, शनि मंदिर, सदर बाजार, रूप रजत मार्ग व बस स्टैंड होते हुए पुनः दधिमती मंदिर पहुंची। इस दौरान मातेश्वरी सेवा समिति के हस्तीमल दाधीच, दाधीच समाज के अध्यक्ष अनिल शर्मा, नेमीचंद करेशिया, ललित करेशिया, अविनाश, राजेंद्र, मगराज, छोटूलाल दाधीच, बक्साराम कच्छावा, सुवालाल, मनोज शर्मा, महेश दाधीच, गणेश, नरपत शर्मा, सुरेश, कन्हैयालाल, पुनमचंद, चम्पालाल शर्मा सहित कई ग्रामीण व महिलाएं तथा बच्चे उपस्थित रहे डीजे के साथ रेवाड़ी में महिलाओं ने माता के भक्ति गीतों पर शानदार नृत्य किया तो सदर बाजार व रूप रजत मार्ग पर कई ग्रामीणों ने इस रेवाड़ी का पुष्प बर्षा कर अभिनंदन किया।