दक्षिण निगम द्वारा अवैध यूनिपोल होर्डिंग्स पर से फ्लेक्स हटाए
कोटा । नगर निगम दक्षिण द्वारा उपायुक्त राजेश डागा के निर्देशन पर दक्षिण क्षेत्र में एरोड्रम से राजीव गांधी नगर मुख्य सड़क कंट्री इन के सामने 15 अवैध यूनीपोल से फ्लेक्स हटाकर नष्ट किए।
उपायुक्त राजेश डागा ने कहा अवैध यूनीपोल होल्डिंग्स के माफियाओं पर शीघ्र कानूनी कार्यवाही की जावेगी जिससे भविष्य में शहर को बदसूरत नहीं कर सके और अवैध कारोबार नहीं चला सके। उन्होंने सभी कोचिंग संस्थाओं से स्कूलों से विज्ञापन दाताओं से आव्हान किया कि निगम के पैड यूनीपोल की अनुमति जिस एजेंसी के पास हो उसे ही विज्ञापन का काम देवें अन्यथा विज्ञापन होता पाए जाने पर विज्ञापन कंपनी पर भी कार्यवाही की जावेगी।
राजस्व वसूली समिति के अध्यक्ष गफ्फार हुसैन ने बताया की विज्ञापन कंपनियों द्वारा अवैध यूनीपोल लगाए जा रहे हैं जिनको किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा हुसैन ने बताया कि अभी तो फ्लेक्स काटने की ही कार्यवाही की गई है। जल्दी ही यूनीपोल काटकर जप्त किया जावेगा एवं हटाने का हरजा खर्चा विज्ञापन एजेंसी से वसूल करते हुए जिस कंपनी कोचिंग स्कूल का विज्ञापन होते पाया गया। उस पर भी संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त राजस्व दिनेश शर्मा, राजस्व अधिकारी विजय अग्निहोत्री, निरीक्षक ललित सिंह, राकेश राठौड़ उपस्थित रहे।
उपायुक्त राजेश डागा ने कहा अवैध यूनीपोल होल्डिंग्स के माफियाओं पर शीघ्र कानूनी कार्यवाही की जावेगी जिससे भविष्य में शहर को बदसूरत नहीं कर सके और अवैध कारोबार नहीं चला सके। उन्होंने सभी कोचिंग संस्थाओं से स्कूलों से विज्ञापन दाताओं से आव्हान किया कि निगम के पैड यूनीपोल की अनुमति जिस एजेंसी के पास हो उसे ही विज्ञापन का काम देवें अन्यथा विज्ञापन होता पाए जाने पर विज्ञापन कंपनी पर भी कार्यवाही की जावेगी।
राजस्व वसूली समिति के अध्यक्ष गफ्फार हुसैन ने बताया की विज्ञापन कंपनियों द्वारा अवैध यूनीपोल लगाए जा रहे हैं जिनको किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा हुसैन ने बताया कि अभी तो फ्लेक्स काटने की ही कार्यवाही की गई है। जल्दी ही यूनीपोल काटकर जप्त किया जावेगा एवं हटाने का हरजा खर्चा विज्ञापन एजेंसी से वसूल करते हुए जिस कंपनी कोचिंग स्कूल का विज्ञापन होते पाया गया। उस पर भी संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त राजस्व दिनेश शर्मा, राजस्व अधिकारी विजय अग्निहोत्री, निरीक्षक ललित सिंह, राकेश राठौड़ उपस्थित रहे।