Dark Mode
ब्राइट माइंड्स स्कूल के वार्षिकोत्सव पर थिरके कदम

ब्राइट माइंड्स स्कूल के वार्षिकोत्सव पर थिरके कदम

चूरूः स्थानीय ब्राइट माइंड्स पब्लिक स्कूल का द्वितीय वार्षिकोत्सव शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रदीप सरावगी व उनकी पत्नी मंजू सरावगी थे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सीमा शर्मा व ललिता मंडावेवाला थी। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया। इस दौरान नन्हें-मुन्नों ने देश भक्ति, राष्ट्र प्रेम, सामाजिक सद्भावना से ओतप्रोत अनेक गीत, गजल, नृत्य, प्रहसन आदि प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं ने खूब तालियां बटोरी। महाकाव्य रामायण व झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण थे। प्रबंध समिति के सचिव भागीरथ शर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए अभिभावकों को सुझाव दिया कि वे विद्यालय के निरंतर संपर्क में रहें और अपने बच्चों की प्रगति के सम्बन्ध में शिक्षकों से संवाद करते रहें। विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल शर्मा ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उपाध्यक्ष सी.ए. विनोद अग्रवाल व सीमा शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। निदेशक रवीन्द्र शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामगोपाल बहड़, संयुक्त सचिव राजेश मंडावेवाला, प्रबंध समिति के सदस्य श्याम सुंदर शर्मा, ओमप्रकाश तंवर, डॉ. मोतीलाल सोनी, शेरसिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सीना भाटिया, असीम गुप्ता, आयुषी जैन, प्रियंका प्रजापत, अब्दुल रहमान, मनीष सैनी, प्रेमलता शर्मा व अंजली गुप्ता ने कार्यक्रम में सहयोगी भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन शुभम सोनी व सुहानी सोनी ने किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!