घर में युवक पर जानलेवा हमला
भीलवाड़ा। ज़िले के करेड़ा थाना क्षेत्र के निम्बाहेड़ा जाटान गांव में आधा दर्जन लोगों ने एक मकान में जाकर हत्या के प्रयास में युवक पर हमला कर दोनों पैर तोड़ दिये। युवक के सिर में भी गंभीर चोट आई।
करेड़ा पुलिस के अनुसार, निम्बाहेड़ा जाटान निवासी कैलाशचंद्र पुत्र सायर ने रिपोर्ट देकर बताया कि सरीता देवी उर्फ नैनू देवी पुत्री प्रभु लाल, गोरी लाल, गोपी उर्फ गोपाल लाल, सुन्दर देवी, विमल व लक्की ने हमला किया। उसने बताया कि उसके साडू कालू का बेटा विजय उर्फ विनोद सात साल से उसके पास रह रहा है। रात करीब नो बजे ये आरोपित हाथों में सरिये, लठ्ठ, तलवार आदि लेकर घर आए ओर अंदर प्रवेश कर परिवादी से मारपीट की। घर पर मोजूद विजय बीच-बचाव करने आया तो 2 आरोपितों ने विजय को जमीन पर गिरा दिया। अन्य आरोपितों ने विजय के सिर व हाथ पांव पर सरिये से वार किया। हमले में विजय के दोनों पांव फ्रैक्चर हो गए। उसे उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं परिवादी को भी चोट आई। इसके बाद भी आरोपी पून: परिवादी के घर आए ओर परिवादी के बेटे सोहन के भी विजय की तरह हाथ-पैर तोडऩे और गांव छोड़कर चले जाने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।