 
                        
        एसडीएम को ज्ञापन देकर मतदान बहिष्कार का फैसला लिया
खारपाकलां से कुंडला खेमराज तक अधूरे सड़क निर्माण को पूरा कराने की मांग
पिड़ावा। तहसील क्षेत्र के कुंडला खेमराज गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। सड़क निर्माण का कार्य पूरा न कराने पर मतदान बहिष्कार का फैसला किया। जिसमें बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम पंचायत खारपाकलां से कुंडला खेमराज तक 4 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। जो ठेकेदार की लापरवाही के चलते 2 सालों में भी पूरा नहीं हो सका है। मार्ग पर गिट्टी डालकर छोड़ दी गई है। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। विद्यालय आने-जाने वाले बच्चों एवं मरीजों को चिकित्सालय ले जाने वाले एम्बुलेंस चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या से कई बार ठेकेदार व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया। लेकिन समस्या जस की तस बनीं हुई है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का फैसला लिया है। पूर्व में भी ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्य नहीं कराए जाने पर मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया था। लेकिन अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने मतदान किया था। लेकिन इसके बावजूद भी गांव की समस्याएं हल नहीं हुई है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही अधूरे सड़क मार्ग को पूर्ण कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रघुराज सिंह, मदन सिंह, तूफानसिंह, बहादुर सिंह, विक्रमसिंह, नारायण लाल, अजय सेन, मुकेश कुमार, पवन कुमार, उदयसिंह, कालूसिंह, शम्भूसिंह, नारायणसिंह आदि शामिल रहे।
 
                                                                        
                                                                    