कनेक्षन जारी करने में देरी, सहायक अभियन्ता जोबनेर निलम्बित
कार्य में अनियमितता व लापरवाही नही होगी बर्दाष्त- आर.एन.कुमावत
जयपुर। माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा पचकोडिया रेनवाल में आयोजित मंहगाई राहत कैम्प के औचक निरीक्षण के दौरान नवीन घरेलू विद्युत कनेक्षन के सम्बन्ध में प्राप्त षिकायत को जयपुर डिस्काॅम प्रषासन द्वारा गम्भीरता से लेते हुए कार्य में लापरवाही बरतने पर श्री चन्द्र मोहन सैनी सहायक अभियन्ता, पवस, जोबनेर को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेषक श्री आर.एन.कुमावत ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत द्वारा पचकोडिया रेनवाल में आयोजित मंहगाई राहत कैम्प के निरीक्षण के दौरान श्रीमती बिदामी देवी पत्नी श्री गुल्लाराम निवासी मालियों की ढाणी, पचकोडिया रेनवाल ने माह अगस्त, 2022 में नवीन घरेलू विद्युत कनेक्षन के लिए आवेदन करने के उपरान्त भी कनेक्षन जारी नही करने की षिकायत की थी। उन्होंने बताया कि कैम्प में प्राप्त षिकायत की तुरन्त जांच करने के लिए अधीक्षण अभियन्ता जयपुर जिला वृत्त को निर्देष दिए गए। अधीक्षण अभियन्ता जयपुर जिला वृत्त द्वारा जांच उपरान्त प्रस्तुत वस्तुस्थिति रिपोर्ट के आधारपर सहायक अभियन्ता जोबनेर श्री चन्द्र मोहन सैनी को निलम्बित किया गया है।
श्री कुमावत ने बताया कि आवेदनकर्ता श्रीमती बिदामी देवी पत्नी श्री गुल्लाराम द्वारा नवीन विद्युत कनेक्षन के लिए 23 अगस्त, 2022 को सहायक अभियन्ता जोबनेर कार्यालय में आवेदन किया गया था और आवेदनकर्ता द्वारा 18
अक्टूबर, 2022 को मांगपत्र की राषि जमा कराने के उपरान्त भी कनेक्षन 25 अप्रेल, 2023 को जारी किया गया है और कनेक्षन जारी करने का कार्य सहायक अभियन्ता कार्यालय के स्तर पर लम्बित रहने के कारण सहायक अभियन्ता की जिम्मेदारी को देखते हुए यह कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के विद्युत सम्बन्धित कार्य चाहे नवीन कनेक्षन जारी करना हो, खराब मीटर बदलना हो, षिकायत का निस्तारण अथवा किसी भी अन्य विद्युत सम्बन्धित कार्य में किसी भी स्तर पर देरी, लापरवाही व अनियमितता बर्दाष्त नही की जाएगी और जिम्मेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। निलम्बन काल में सहायक अभियन्ता श्री चन्द्र मोहन सैनी का मुख्यालय संभागीय मुख्य अभियन्ता, जयपुर जोन, जयपुर के अधीन रहेगा।